चण्डीगढ़, 25 मई । सोमवार को जैसे ही प्रशासन द्वारा मिनी लॉकडाउन में कुछ राहत देते हुए दुकानें खोलने की सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक की अनुमति दी तो व्यापारियों में भी व्यापार को लेकर नई उम्मीद जागी। इसी संदर्भ में मार्केट कमेटी सेक्टर 36 ने मंगलवार को पूरी मार्केट को खुद ही सैनिटाइज करवाया।
इस मौके पर मार्केट कमेटी अध्यक्ष अनुज कुमार सहगल ने कहा कि जब तक करोना महामारी चल रही है तब तक हमें भी अपने बचाव के लिए कुछ ना कुछ करना चाहिए ना कि सब कुछ प्रशासन पर छोड़ना चाहिए अगर हम सब व्यापारी ऐसे ही मिलकर प्रशासन का सहयोग करेंगे और जन जागरण करेंगे तभी इस महामारी से निजात पा पाएंगे।
इस मौके पर कमेटी सचिव संदीप बंसल और कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह ने प्रशासन द्वारा व्यापारियों को राहत देने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि गत वर्ष भी मार्केट में कई जगह पैर द्वारा चलित सैनिटाइजर स्टैंड लगाए गए थे और इस वर्ष जब महामारी का प्रकोप और ज्यादा बढ़ गया है तो फिर से मार्केट में पैर द्वारा चलित कई सैनिटाइजर युक्त स्टैंड लगाए गए। इस मौके पर चंडीगढ़ व्यापार मंडल के महासचिव संजीव चड्ढा, कोषाध्यक्ष राधेलाल बजाज और प्रशासन के एसडीएम ललित कनवर और उनकी समस्त टीम, नोडल ऑफिसर बृजेश बंसल, ड संजीव कुमार, विनोद कुमार और मार्केट कमिटी से संदीप बंसल, सुधीर सिंह, दीक्षित छाबड़ा, रमित, प्रिंस, रहमत ढिल्लो विशेष रूप से उपस्थित रहे।