चंडीगढ़, 24 मई । इनरव्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ हार्मोनी द्वारा रोजाना चालीस कोरोना पीड़ित परिवारों को ब्रेकफास्ट लंच ओर डिनर मुफ्त भिजवाया जाता है। क्लब की प्रधान अनिता मिडा ने जारी एक बयान में बताया के कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए भोजन अनीश गोयल के सहयोग एवं अतुल ओर युवा स्तम्ब से उपेन्द्र विकास और पूजा एवं अन्य सदस्यों के सहयोग से भोजन कोरोना पीड़ित परिवारों को भिजवाया जाता है।
क्लब के प्रधान अनिता मिडा ओर सेक्टरी इंदिरा घोष ने बताया कि सभी युवा स्तम्ब के सदस्यों को पीपी किट ओर ग्लब्ज फेस स्क्रीन ओर कैप के साथ कोविड गाइड लाइन की पालना के अनुसार ही भोजन भिजवाया जाता हैं और जरूरतमंद को मेडिसिन सैनिटाइजर इत्यादि भी जरूरत के हिसाव से दिया जाता है। क्लब की प्रधान अनिता मिडा ने सभी बंधुओ से निवेदन किया है कि चंडीगढ़ में किसी भी सेक्टर के किसी भी भाग में जो परिवार कोरोना से पीड़ित हैं व अपना भोजन बनाने में असमर्थ हैं इनरव्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ हार्मोनी द्वारा कोरोना पीड़ित परिवार के लिए निशुल्क भोजन सेवा व्यवस्था की गई है कृपया ऐसे परिवार नीचे लिखे नंबर पर कॉल द्वारा संपर्क करके शुद्ध सात्विक भोजन के लिए सूचित करें। कृपया दोपहर के भोजन के लिए *सुबह 9:30 बजे*रात्रि के भोजन के लिए *दोपहर 2:00 बजे से पहले हेल्पलाइन मोबाइल नो * प्रेसिडेंट अनिता मिडा**9815518335**इंदिरा सेन 9914604114**नीरजा7973042716 संपर्क कीजिये जिससे कि क्लब द्वारा समय पर आप को भोजन उपलब्ध करा सकें।