चंडीगढ़, 21 मई । विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा एवम् मंत्री सुरेश राणा ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए कहा कि दिनांक 21 मई 2021 दिन शुक्रवार को हिन्दी दैनिक समाचार में छपा एक वक्तव्य श्री राम हनुमान की फोटो पर भाजपा नेताओं के चेहरे यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह समाज में कुछ असमाजिक लोग ऐसे हैं जोकि कभी कॉन्ग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को मां दुर्गा का रूप दिखा देते हैं, कभी राहुल गांधी को शिव के रूप में दिखा देते हैं और कभी प्रियंका गांधी को भी माता दुर्गा के रूप में दिखा देते हैं। यह सरासर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है। विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ इसकी घोर निंदा करता है और ऐसे लोगों को चेतावनी देता है की ऐसी ओछी हरकतें करके अपनी राजनीति को चमकाने का प्रयास ना करें अन्यथा संगठन ऐसे लोगों के खिलाफ जो भी उचित कानूनी कार्रवाई बनती होगी करवाने के लिए वचनबद्ध है।