स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने बांटे मास्क

Spread the love

चंडीगढ़, 21 मई । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शहर में कई स्थानों पर श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में रामदरबार में भी आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी देने हुए सीटीसीसी कॉलोनी सेल के पूर्व चेयरमैन बिरेन्द्र रॉय ने बताया कि आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के कैशियर पवन कुमार बंसल, प्रदेश अध्यक्ष चंडीगढ़ कांग्रेस के सुभाष चावला आदेशानुसार चंडीगढ़ कांग्रेस की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली देने को लेकर रामदरकार फेस-2 डॉ चौपड़ा वाली मार्किट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए साथ ही देश के लिए कुर्बानी देने वालों को भी याद किया गया।
इस अवसर पर चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला उपस्थित रहें और स्व. राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन फूल अर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान सुभाष चावला ने मास्क वितरण किए और कोरोना से बचाव के बारे लोगो को जगृत किया। इस अवसर पर डीडी जिंदल, भूपिंदर सिंह बढ़ेडी, पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास, बिरेन्द्र रॉय, पूर्व चेयरमैन, सीटीसीसी (कॉलोनी सेल), मुकेश रॉय, चौधरी तारा चंद, शुभाष पाल, डॉ. कंवलजीत सिंह, डॉ. चोपड़ा, रतन गोयल, चरणजीत कौर, सरोज शर्मा, हीरा लाल कुंद्रा, रोशन मिश्रा, निकिता मिश्रा, रिंकू कुमार, राम सुमेर सिंह, पवन श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, दीनदयाल गोसाई, रवि कुमार, राम निवास, राजू के अलावा काफी संख्या में रामदरबार निवासी के भी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *