चंडीगढ़, 20 मई । कोरोना के निदान के लिए कथा व्यासो द्वारा सेक्टर 45 में एससीओ 68 में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। सेक्टर 45 सी मार्किट में कथा व्यास विजय शास्त्री, सुभाष व्यास, दुर्गेश बिन्जोला, पदम दन्त नोटियाल कथा व्यासो द्वारा हवन यज्ञ किया गया इस हवन यज्ञ में केन्द्रीय रामलीला महासभा चण्डीगढ के चेयरमैन भूपेन्द्र शर्मा, मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पाण्डे, प्रशांत शर्मा, बचन सिंह रावत, सुनील कुमार, दर्शन कुमार आदि सभी भक्तों ने यज्ञ में आहुति डाल कर भगवान से प्रार्थना की है प्रभु इस महामारी से सभी जन को मुक्ति प्रदान करे और सभी आऐ हुए कथा व्यासो ने हवन व यज्ञ की शक्तियों के बारे में सभी भक्तों को विस्तार से बताया।