चंडीगढ़, 19 मई । पैट्रोल, गैस वं डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर बहुजन समाज पार्टी, चंडीगढ़ यूनिट की करोना महामारी का ध्यान रखते हुए अपने अपने वार्डों में प्रदर्शन किया गया । इसके संदर्भ में बुधवार को वार्ड नंबर 7, विकास नगर, मौली जागरा, चंडीगढ़, वार्ड नंबर 1, खुडा अलीशेर, चंडीगढ़ और वार्ड नंबर 26 डडू माजरा कॉलोनी, चंडीगढ़ में पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर नारे बाजी की गई । इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी, चंडीगढ़ यूनिट के अध्यक्ष सुखदेव सिंह, कोऑर्डिनेटर समय सिंह और गुगन राम, सचिव गिरवर सिंह, वार्ड 7 के अध्यक्ष जसवीर सिंह , वार्ड नंबर 1 के अध्यक्ष रवींद्र सिंह संजू सहित कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया । जिन लोगों ने हिस्सा लिया उन सभी के नाम इस तरह से हैं जसवीर सिंह, कुलदीप सिंह, राम लाल, सतपाल सिंह, एडवोकेट मन्ना सिंह, हरदीप सिंहमार, गुरनाम सिंह, इंदरजीत सिंह, परमवीर सिंह, शिमला देवी, हीरा लाल, शशि कांत, गौतम । यह भी कहा गया कि केंद्र सरकार इन मुद्दों पर ध्यान दे और इनका जल्दी हल करे । यह उपरोक्त जानकारी पार्टी अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने दी और कहा कि जब तक इन मुद्दों पर विचार विमर्श कर कीमतों में गिरावट नहीं होगी तब तक यह प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा ।