चंडीगढ़, 19 मई। भारतीय युवा शक्ति दल के प्रधान और भाजयुमो जिला 4 के अध्यक्ष शशांक ने जारी एक बयान में कहा है कि कई दिनों सें युवा साथी बता रहे थे की पेड़ो की तहनिया काफी बढ़ गयी हैँ ज़ब तेज हवा चलती हैँ तो ये आने जाने वाले लोगो के ऊपर गिरती हैँ और उन्हें घायल करती हैँ, इसी पर संज्ञान लेते हुए होल्डिकलच डिपार्टमेंट को इसके बारे मे बताया गया और पेड़ो की लम्बी टहनिया जो सड़को तक आ रही थी उसे ट्रिम करवाया गया। ट्रिम होने के बाद वार्ड 26 इंदिरा कॉलोनी के लोगो को आने जाने मे अब कोई परेशानी नहीं होंगी ।
शशांक भट्ट ने कहा की मैं होल्डिकलच डिपार्टमेंट का भी धन्यवाद करता हूं जो जनता को आ रही समस्या को हल करने के लिए एक फोन कॉल पर आ जाते हैं।