चंडीगढ़, 1 मार्च । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 2 मार्च से संचालित की जाने वाली डी.एड/डी.एल.एड की रि-अपीयर व ‘विशेष अवसर परीक्षा’ में प्रदेशभर से 27 परीक्षा-केंद्रों पर 11,081 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि डी.एड/डी.एल.एड की प्रवेश-वर्ष 2015-17 (चतुर्थ सैमेस्टर), वर्ष 2016-18, वर्ष 2017-19, वर्ष 2018-20 तथा प्रवेश वर्ष 2019-21 के लिए जो रि-अपीयर व ‘विशेष अवसर परीक्षा’ होगी वह दो सत्रों में संचालित करवाई जाएगी, जिसका समय प्रात:कालीन 9:30 बजे से तथा सायंकालीन 2:00बजे से रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा में नकल पर अंकुश लगाने के लिए 47 उडऩदस्तों का गठन किया गया है, इनमें बोर्ड अध्यक्ष व बोर्ड सचिव के एक-एक, बोर्ड अध्यक्ष विशेष के 22, जिला प्रश्र-पत्र के 22 व नियंत्रण कक्ष भिवानी का एक उडऩदस्ता गठित किया गया है।