चंडीगढ़, 18 मई । विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि करोना वैश्विक महामारी में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल चंडीगढ़ निरंतर पिछले वर्ष अप्रैल 2020 से समाज में कार्यरत हैं।
इस मौके पर बिहिप चंडीगढ़ प्रचार प्रसार प्रमुख अंकुश गुप्ता ने बताया कि संगठन समाज में मानव सेवा के साथ साथ वन्य मूक प्राणियों का भी ख्याल रख कर उनकी सहायता कर रहा है। इसी के अंतर्गत आज मंगलवार प्रातः काल पीजीआई, नवागांव और कांसल के आसपास के क्षेत्रों मे बंदरों की देखभाल करी और उनके भोजन की व्यवस्था करते हुए जिसमे विशेष रूप से भीगे हुए चने, केले और गुलगुले खिलाए ।
इस सेवा कार्य में विशेष रुप से विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ सह-मंत्री दविंदर सिद्धू ,चंडीगढ़ बजरंग दल विभाग संयोजक सुशील पांडेय और गुरमीत आदि सम्मिलित रहे ।