जरूरत मंद विधवाओं के घर पहुंचाया महीने भर का राशन

Spread the love

चंडीगढ़, 18 मई। कोरोना काल, महामारी, लॉकडाउन व कर्फ्यू के दौरान व्यक्ति अनेक समस्याओं से जूझ रहा है। किसी से मदद मांगने में भी झिजकता है। क्यों की हर कोई मुसीबत में नजर आता है, लेकिन ऐसे में भी कुछ लोग सेवा भाव से अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते नजर आते है जो औरों को भी प्रेरणा देते हैं। वहीं समाज सेवी संस्था वोमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी सेक्टर 45 डी चंडीगढ़ भी वसुधैव कुटुंबम की परंपरा का निर्वाह कर रही है। जो अनेक संस्थाओं व लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं
संस्था द्वारा दो महीने पहले मासिक राशन वितरण मुहिम का शूभ आरंभ किया गया था, उसी के तहत तीसरे महीने भी जरूरतमंद विधवा महिलाओ को घर पर राशन पहुंचा कर संस्था ने समाज सेवा का कार्य करते हुए तीन साल पूरे किए।
जानी मानी सामाजिक संस्था वीमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी सेक्टर 45 डी चंडीगढ़, की संस्थापक, अध्यक्षा पूजा बक्शी ने कहा संस्था समाज सेवी सज्जनों को एक मंच प्रदान करती है, वं लोगों से अपील करती है की संस्था के साथ जुड़ कर सेवा यज्ञ से जुड़ कर पुण्य कमाएं।
पूजा ने कहा हमने आर्थिक रूप से कमजोर विधवाओं की मदद के लिए संकल्प लिया था की जब जितना हमसे हो सकेगा, और लोग हमारा सहयोग करेंगे हम अपने इस सेवा यज्ञ को जारी रखेंगे। और लोग सहयोग कर भी रहे हैं, इस बार का राशन की सेवा भी एक सज्जन ने अपने पिता जी की याद में दी, जो की अपना नाम गुप्त रखना चाहते है ,उनका कहना है,दान दिया तो बाएं हाथ को भी पता नहीं होना चाहिए।जिस से अनेक लोगों को प्रेरणा मिलेगी,
इसी प्रकार लोग अपने परिजनों की याद में, बच्चों के व अपने जन्मे दिन पे लोग इस प्रकार सहयोग करते रहते हैं। इस पुनीत कार्य के लिए , सोसाइटी की प्रेजिडेंट पूजा बख्शी व संस्था पूरे हृदय से दानी सज्जनों को धन्यवाद देती है , पूजा बक्शी का कहना है जैसे ही लोग अधिक सहयोग करेंगे हम भी और महिलाओं की मदद कर पाएंगे।
इस अवसर पर संस्था के सेक्रेटरी अजय गुप्त व अन्य सदस्य भी साथ में थे। राशन वितरण के साथ ही सेनेटाइजर, व मास्क वितरित किए, व लोगों को अपील की, कि सरकार द्वारा चण्डीगढ़ में निशुल्क वैक्सीन की व्यवस्था की है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है, और सब को शीघ्र लगवानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *