चंडीगढ, 17 मई। हरियाणा में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कहर से निपटने के लिए जहां राज्य सरकार युद्घ स्तर पर कार्य कर रही है, वहीं ऑस्ट्रेलिया में हजारों मील दूर बैठे हरियाणवियों ने भी हरियाणा और एनसीआर के लिए चिकित्सा उपकरण भेजने का नेक कार्य किया है।
ऑस्ट्रेलिया में संचालित एसोसिएशन ऑफ हरियाणवीस इन ऑस्ट्रेलिया (एएचए) नामक एक सामुदायिक संगठन ने ‘ऑपरेशन संजीवनी’ अभियान के तहत हरियाणा और एनसीआर के लिए 110 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर(ओसी), 3000 पल्स ऑक्सीमीटर और 2500 थर्मल सेंसर का उदार दान दिया है।
इन चिकित्सा उपकरणों को दो चरणों में भारत भेज दिया गया है, जिसमें से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप 13 मई, 2021 को कुलपति, पीजीआईएमएस, रोहतक द्वारा प्राप्त की गई तथा 1000 ऑक्सीमीटर हरियाणा सरकार और जीआईओ गीता संस्थान को दिए गए। इसी प्रकार, 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 2000 ऑक्सीमीटर और 2500 थर्मल सेंसर की खेप कल प्राप्त हुई है।
एएचए के ट्रस्टी श्री अशोक कुंडू ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न राज्यों में रह रहे हरियाणवियों ने इन जीवन रक्षक मशीनों के लिए दिल खोल कर धन दान किया है। संगठन ने ‘ऑपरेशन संजीवनी’ अभियान के तहत कम से कम $200,000 यूएडी जुटाने का एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।
सिडनी शहर में एएचए के एक अभिन्न अंग श्री सेवा सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारियों के माध्यम से चिकित्सा उपकरणों को हरियाणा और एनसीआर में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों को आवश्यकता और तात्कालिकता के आधार पर भेजा जा रहा है।
सामाजिक संगठनों द्वारा इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए दिया जा रहा सहयोग सरकारी प्रयासों को संबल प्रदान कर रहा है।