फोटो आर्टिस्ट विनोद चौहान ट्राइसिटी फोटो आर्ट सोसायटी चंडीगढ़ के दुबारा प्रधान चुने गए

Spread the love

चंडीगढ़, 17 मई। ट्राइसिटी फोटो आर्ट सोसायटी(तपस) के वार्षिक चुनाव गत दिवस संपन्न हुए। जिसमें ट्रैवलर फोटो कलाकार विनोद चौहान को सर्वसम्मति से दुबारा संस्था का प्रधान चुना गया। नई कार्यकारिणी के सदस्य इस प्रकार हैं प्रधान – विनोद चौहान, उपप्रधान – प्रवीण जग्गी, महा सचिव – प्रशांत वर्मा, प्रेस सचिव- हेमंत चौहान, कोषाध्यक्ष – सतीश वर्मा, संयुक्त सचिव – आरज़ू गुप्ता, अतिरिक्त संयुक्त सचिव – पल्लवी पिंगे, अतिरिक्त प्रेस सचिव – पियूष चित्रा तथा करियाकरणी सदस्य धनलक्ष्मी। इसके अतिरिक्त संस्था ने प्रख्यात फोटोग्राफर दीप भाटिया को सलाहकार व नीतू कटियाल को लाईजन कोआर्डिनेटर मनोनीत किया है।
तपस द्वारा अयोजित इस वार्षिक बैठक में 20221-22 में होने वाली विभिन्न गतिविधियां जैसे राष्ट्रीय फोटोग्राफी सर्किट तथा वार्षिक फोटो प्रदर्शनी ‘दृष्टि’ के आयोजन से संबंधित चर्चा की गई। इस मौके पर तपस के प्रधान विनोद चौहान ने कहा कि उनका लक्ष्य इस क्षेत्र में फोटोग्राफी आर्ट को प्रमोट करने के लिए विभिन्न किस्म के प्रोग्राम जैसे फोटो वाक, छायाचित्र कार्यशालाओं व फोटोग्राफी भ्रमणों का आयोजन करने पर केंद्रित रहेगा जिनके उचित संचालन हेतु कई उप-समितियां का गठन भी किया गया है।
तपस के प्रेस सचिव हेमंत चौहान ने बताया कि लाक डान व कर्फ्यू के चलते यह मीटिंग व चुनाव आनलाइन आयोजित किए गये।
वर्णि‌‌नीय है कि तपस गत छह वर्षों से फोटोग्राफी कला को इस क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्यरत है। गतबर्ष करोना काल के बावजूद भी संस्था ने कई आनलाइन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यशालाओं तथा वार्षिक फोटो-प्रदर्शनी ॓दृष्टि ॔ का सफल आयोजन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *