चंडीगढ़, 17 मई । यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष अमित यादव ने सोमवार को कहा है कि मुख्यमंत्री के हिसार आगमन पर भाजपा नेताओं के इशारे पे निहत्थे किसानों पर लाठीचार्ज करना सरासर गलत है और ये लोकतंत्र की हत्या है। इस घटनाक्रम से पहले भी अनेकों बार लाठीचार्ज, पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले दागे गए हैं जो कि बहुत ही निंदनीय है।
प्रदेश अध्यक्ष अमित यादव व प्रदेश प्रवक्ता नसीब जाखड़ ने कहा कि देश का अन्नदाता छ महीनों से दिल्ली की सड़कों पर सर्दी और गर्मी झेल कर बैठा हैं और चारसौ के लगभग किसानों की मौत हो चुकी है ।किसी ने अपना बाप किसी ने बेटा तो किसी ने अपना भाई व सुहाग खोया है। देश में कोरोना की बड़ी महामारी आई हुई है। ऑक्सीजन की कमी है। कहीं वेंटिलेटर नहीं मिल रहे। हॉस्पिटलों में जगह नहीं इतनी लगातार मौत होने के बाद भी भाजपा सरकार तीन काले कानून वापस नहीं लेना चाहती। क्या कृषि बिल जनता की जान माल से भी ज्यादा कीमती है अगर नहीं है तो सरकार तीनों बिल निरस्त करें और किसान संगठनों, गांव व खापों ने मिलकर जो फैसला लिया है कि कोई भी भाजपा और जज्पा नेता प्रोग्राम करेगा तो किसान उसका विरोध करेगा। फिर भी सरकार बार-बार क्यों प्रोग्राम एक शहर से दूसरे शहर में चला रही है। एक तरफ सरकार ऑनलाइन प्रणाली पर जोर दे रही है तो कोई उद्घाटन भी सरकार ऑनलाइन कर सकती है।