चंडीगढ़़, 16 मई। चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के संयोजक प्रेम गर्ग ने मौजूदा प्रतिबंधों के साथ प्रशासन को लॉकडाउन को एक सप्ताह और बढ़ाने का अनुरोध किया है। प्रेम गर्ग का कहना है कि लॉकडाउन से कोरोना के मामलों में कमी आई है साथ ही चंडीगढ़ की स्वास्थ्य सुविधाओं पर दबाव कम हुआ है। किसी अन्य राजनेता की तरह मैं भी लॉकडाउन के लिए प्रशासन की आलोचना कर सकता हूँ। लेकिन पूरे देश में लॉकडाउन कारगर साबित हुआ है, खासकर दिल्ली, चंडीगढ़, बैंगलोर और मुंबई आदि में लॉकडाउन से कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है। इसलिए मौजूदा दौर में लॉकडाउन को बढ़ाने की जरूरत है। एक सप्ताह और लॉकडाउन लगने से कोई आफत नहीं आ जायेगी। व्यापारी मित्र इसके लिए मेरी आलोचना कर सकते हैं, लेकिन मेरे विचार से मानव जीवन और मानवता पहले आती है, बाकी सब बाद में।
गर्ग ने व्यापारी मित्रों से अनुरोध किया है कि एक सप्ताह और बर्दाश्त करें ताकि हम यह लड़ाई जीत सकें। आज मानव जीवन अधिक मायने रखता है।
प्रेम गर्ग का ये भी कहना है कि आज के दौर में डॉक्टर काफी दबाव में हैं और इसलिए राजनेताओं के बजाय लॉकडाउन का फैसला पीजीआई और जीएमसीएच के डॉक्टरों से परामर्श करके करना चाहिये।