चंडीगढ़, 16 मई। आर्मी हेड क्वार्टर चंडीमंदिर ने कर्नल दहिया के द्वारा पूर्व वायूसैनिक से मारपीट मामले में इंक्वायरी के आदेश दिए।
प्राप्त जानकारी अनुसार ईसीएचएस चंडी मंदिर में कार्यरत सेवानिवृत्त कर्नल दहिया द्वारा पूर्व वायु सैनिक अजेंद्र कुमार को लात घुसो से मारे जाने की घटना को चंडीमंदिर आर्मी हेडक्वार्टर ने इंक्वायरी के आदेश दिए। पूर्व वायु सैनिक की बेटी का अभी भी कोरोना का इलाज चल रहा है और वह मानसिक रूप से बहुत व्यथित हैं। आज 114 एयर डिफेंस डिपो के कर्नल अमरीक सिंह द्वारा एक नोटिस सैनिक अजेंद्र कुमार भेजा गया है जिसमें अजेंद्र कुमार को आपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है।
नेशनल एक्स सर्विसमैन कोआर्डिनेशन कमेटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित पूर्व वायुसैनिक की बिटिया कोरोना से पीड़ित है उनके साथ मारपीट हुई है और अभी भी उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। अगर इंक्वायरी करना है तो कर्नल दहिया के खिलाफ करनी चाहिए और सबसे पहले उसको सस्पेंड करना चाहिए । शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह इंक्वायरी केवल मामले को दबाने के लिए किया जा रही है । जब मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज है तो कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की क्या जरूरत है । सबसे पहले सीसीटीवी की फुटेज निकाला जाए और कर्नल आर एस दहिय को सस्पेंड किया जाना चाहिए जब तक यह संवेदनशील मामला सूलझ ना जाए।