चंडीगढ़ 13 मई। नेशनल एक्स सर्विसमैन कोआर्डिनेशन कमेटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बीते दिन 12 मई को ईसीएचएस अस्पताल चंडीमंदिर में पूर्व वायु सैनिक को सेवानिवृत्त कर्नल आरएस दहिया लात घूसों से मारे जाने की घटना को एक काला अध्याय बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 मई को पूर्व वायु सैनिक अजेंद्र कुमार को कर्नल आरएस दहिया ने ईसीएचएस चंडीमंदिर में लात घुसा से मारा। पूर्व वायु सैनिक का कसूर इतना था कि उनकी बेटी कोरोना से पीड़ित थी और अलकेमिस्ट में इलाज चल रहा था। वह सुबह से रेफरल कराने के लिए आए थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। उन्हें परेशान किया जा रहा था। जब उन्होंने यह बात कर्नल दहिया से की तो वह गाली देने एवं बदतमीजी करने लगे।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग पूर्व सैनिकों को अपना गुलाम समझते हैं। अंग्रेजी मानसिकता से पीड़ित ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर चंडीमंदिर पुलिस स्टेशन में डीडीआर करा दिया गया है और बहुत जल्दी एफआईआर कराने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि सीसीटीवी की फुटेज निकाला जाए कर्नल आरएस दहिया को सस्पेंड कर उनकी पेंशन बंद करके उसके सलाखों के पीछे भेजा जाए । आज एक वायु सैनिक इस हादसे के कारण मानसिक रूप से द्रवित है उनका वीडियो आप देख सकते हैं। हम सारे पूर्व सैनिक इकट्ठे हैं और अजेंद्र कुमार के साथ हैं ।
राकेश शर्मा ने कहा कि मैंने खुद प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को ट्वीट कर पूरे मामले की जानकारी दी है। कमेटी को उम्मीद है कि जल्द ही कर्नल दहिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस संदर्भ में कर्नल आरएस दहिया से कई माध्यमों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।