चंडीगढ़़, 13 मई। युवा नेता सुनील यादव द्वारा शिक्षा सचिव अरुण गुप्ता को पत्र लिख सभी निजी स्कूल प्रबंधनों को स्कूल द्वारा लिया जाने वाला वार्षिक शुल्क माफ करने की अपील की है। इस संबंध में बुधवार को पत्र लिखा गया है। पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस से पूरा विश्व संकट में है। आज नहीं तो कल हम इस पर भी जीत पा लेंगे। लेकिन, इस विजय के बाद कई चुनौतियां खड़ी होगी। ऐेसे आपातकाल में स्कूल प्रबंधनों से अपील है कि वह इस आपदा में बच्चों से वार्षिक शुल्क ना ले कर बड़ी आबादी को इस बड़े संकट से निपटने की ताकत मिलेगी।
यादव ने अपने पत्र में कहा है, कोविड-19 के मद्देनजर पिछले लंबे समय से सभी स्कूल प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं कोरोना आल में ऑनलाइन शिक्षा शिक्षण के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरी है. देश में कोरोना महामारी के कारण स्कूल नहीं खुल रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन क्लास ही चला रही हैं और ऑनलाइन क्लास से स्कूल प्रबंधन के तमाम खर्च बच रहे है जिसका फायदा छात्रों को मिलना चाहिए स्कूलों को इस कोरोना काल में फायदा उठाने से बचना चाहिए हम आग्रह करते हैं कि कम से कम प्राइवेट स्कूलों द्वारा वार्षिक शुल्क कलेक्शन पर रोक लगा दी जाए।
वार्षिक शुल्क माफ करे प्राइवेट स्कूल: सुनील यादव
