चंडीगढ़ 13 मई। चंडीगढ़ कांग्रेस द्वारा वीरवार को विकास नगर , मौलीजांगरा के राम लीला ग्राउंड में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप चंडीगढ़ कांग्रेस के कालौनी सैल द्वारा आयोजित किया गया। चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता हरमेल केसरी ने कहा के इस मेडिकल कैंप में करोना से बचने के लिए इम्यूनिटी बूस्टर दवाईयां का वितरण किया गया। इन दवाइयों में विटामिन सी और जिंक वाली दवाईयां सम्मिलित थी ।
हरमेल केसरी ने बताया कि इस कैंप के द्वारा करीब 2000 लोगों को दवाईयां वितरित की गई और दवाईयां वितरण करते समय कोशिश 19 के नियमों का सम्पूर्णता रुप से पालन किया गया और सोशल डिसटेंसिंग का भी पालन किया गया। चंडीगढ़ कांग्रेस के कालोनी सैल के अध्यक्ष मुकेश राय ने बताया कि ऐसे इम्यूनिटी बढ़ाने वाले मेडिकल कैंपस का आयोजन आने वाले समय में चंडीगढ़ के दूसरे हिस्सों में भी किया जाएगा । इससे पहले चंडीगढ़ कांग्रेस के द्वारा करोना द्वारा संक्रमित मरीजों के घर खाना भेजने का इंतजाम किया गया है। चंडीगढ़ कांग्रेस ने तीन अमबुलेंसो का इंतजाम भी करोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल छोड़ने के लिए किया है । हरमेल केसरी ने कहा कि चंडीगढ़ कांग्रेस हमेशा लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर है और ऐसे ही इस बीमारी से निजात पाने के लिए चंडीगढ़ के लोगों की सेवा करती रहेगी । इस मेडिकल कैंप में मदद करने वालों में विनोद शर्मा, भुपिंद्र बढहेडी, जतिंदर भाटिया, कालोनी सेल चेयरमैन मुकेश राय, ब्लाक अध्यक्ष लेख पाल, डा. हसन, बी एन दास विक्रम चोपड़ा, अजय जोशी यादविंदर मेहता, रवि ठाकुर, दीपा दुबे, मनोज कुमार, साहिल दुबे, युवा कांग्रेस के महासचिव प्रदीप कुमार, बकील खान, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दविंदर सिंह रवि, सुभाष गहलोत प्रमुख थे ।