चंडीगढ़़, 13 मई। अखिल भारतीय उतराखण्ड विकास परिषद चंडीगढ़ के सचिव व कुमाऊँ सभा के प्रवक्ता शशि प्रकाश पाण्डे का सभी जन से प्रार्थना है कि इस कोरोना महामारी में सभी अपने घर पर रहे सुरक्षित रहें। बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से निकले। अगर घर पर रहने से बोर हो जाऐ या दिल उप जाऐ तो सबसे बढ़िया विकल्प है घर पर रह कर अपने बगीचे में लगें पौधों को संवारे। बागवानी पर ध्यान दे जितना समय आप बागवानी में व्यतीत करेंगे उससे आपका स्वास्थ् सही रहेगा और सकारात्मक विचारों का संचार होगा न ही आपको ऑक्सीजन की कमी होगी। आपके फेफडों को एक स्वस्थ ऑक्सीजन मिलेगी पौधो से तो मेरा सभी लोगों से आग्रह है कि घर पर रह कर अपना और अपने परिवार को स्वस्थ रखें और टीकाकरण जरूर करवाऐ। इस मुश्किल घड़ी में सभी लोग अपना ध्यान रखें।