एमओएच चुनाव जीते पर शाम लाल घावरी का कोआरडीनेशन कमेटी ने किया सम्मान

Spread the love

चंडीगढ़़, 13, मई। कोऑर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्ज यूटी चंडीगढ़ ने वीरवार को सेक्टर 25 में मीटिंग कर के नगर निगम में सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान पद का चुनाव जीते कोआरडीनेशन कमेटी के पैटर्न शाम लाल घावरी का फूल माला डालकर सम्मान किया गया। कोआरडीनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महा सचिव राकेश कुमार और चेयरमैन अनिल कुमार ने बताया कि कोआरडीनेशन कमेटी चंडीगढ़ के र्कमचारीयों के लिए उनकी मांगों पर लंबे समय से संघर्ष कर रही है और इस संघर्ष के जरीये ही र्कमचारीयों की मांगों को मनवाने से सफलता भी मिली है। एम सी रोड र्कमचारीयों के पिछले चार पांच सालों से पैडिंग पढ़े कामों में से 102 र्कमचारीयों को खाली पोसटों पर रैगुलर करवाया गया है।आउटसोरस र्कमचारीयों को 15 कैजुयल लीव लागू करवाई,जैम पोटरल के ठेकेदारो के खिलाफ विजीलेन्स जांच शुरू करवाई, डीसी रेट्स बड़ाने पर लगी रोक को हटवाने तथा डीसी रेट्स बड़वाने में कोआरडीनेशन कमेटी की दलीलों को सुन कर प्रशासन ने डीसी रेट में बढोतरी की। इस सबंध में कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रतिनिधियों की एडीसी के साथ चार मीटिंगों हुई।
यह फैसला भी लिया गया कि लंबित पड़ी मांगो जैसे चंडीगढ़ में सुप्रीकोर्ट का फैसला बराबर काम- बराबर वेतन भी लागू नहीं किया जा रहा है, आउट सोर्सिंग वर्करों के लिए सिक्योर्ड पालिसी नहीं बनाई जा रही है, बिजली विभाग और सीटीयू का निजीकरण किया जा रहा है, रिटायर्ड हुऐ र्कमचारीयों को पैंशनी लाभ नहीं दिए जा रहे हैं, कारपोरेशन में खाली पड़े 532 पदों पर डेली वेज वर्करों को रैगुलर नही किया जा रहा।
श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी बदलावो को रद करवाना आद मुदो पर केद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा जाएगा । चंडीगढ़ प्रशासन से इन मांगों को हल करने के लिए मीटिंग का समय भी मांगा गया है।
इस के साथ ही कोआरडीनेशन कमेटी ने तिथि 29 मई को युनीयन नेताओं की सकुलिंग करने का फैसला किया है तथा सभी यूनियनें प्रशासन को मांग पत्र सौंपेगी।
इस मीटिंग में गुरमेल सिंह दारा,सुखवंत सिंह, किशोरी लाल, दलजीत सिंह, कमल कल्याण, संतोष सिंह, बिकरम सिंह, रघवीर सिंह, मामराज, राजेश कुमार आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *