कोविड मरीजों का निशुल्क इलाज करवाए चंडीगढ़ प्रशासनः युवा कांग्रेस

Spread the love

चंडीगढ़़, 12 मई। चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के महासचिव विनायक बंगीआ ने अन्य राज्यों की तर्ज पर चंडीगढ़ में भी कोविड मरीजों के नि:शुल्क उपचार की मांग की है। यहां जारी अपने बयान में बंगीआ ने कहा कि चंडीगढ़ के अस्पतालों में मरीजों से इलाज के नाम पर मोटी रकम ली जा रही है जोकि सरासर गलत है। प्रशासन को चाहिए कि हालात को समझते हुए हर कोविड मरीज का नि:शुल्क उपचार करे। लॉकडाउन के हालात में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो इतनी भारी भरकम राशि का भुगतान कर सकता हो।
उन्होंने कहा कि हालत बेहद खराब है पूरे शहर में कोरोना महामारी विकराल रूप दिखा रही है मगर प्रशासन संवेदनहीन होकर तमाशा देख रहा  है। मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में मेडीकल ऑक्सीजन, बेड, दवाई आदि की व्यवस्था करना प्रशासन की जिम्मेदारी है मगर प्रशासन इससे भाग रहा है। बाजारों में लोगों पर डंडे बरसाए जा रहे हैं। सारा सिस्टम अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन ने संभावित तीसरी कोरोना लहर की भी कोई तैयारी नहीं की है। उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन से मांग की कि शहर को कोरोना से मुक्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए और मरीजों के नि:शुल्क इलाज का प्रबंध करे ताकि लोगों की कीमती जानों के साथ खिलवाड़ न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *