चण्डीगढ़़, 11 मई। सी एम सी रोड़ वर्कर यूनियन चण्डीगढ़़ द्वारा 12 मई 2021 को एम सी दफ्तर सैक्टर 17 के सामने दिया जाने वाला धरना एम सी के एस ई संजय अरोड़ा तथा चीफ इन्जीनियर शैलेन्द्र सिंह के साथ मीटिंग के बाद मांगों को लागू करने व वेतन का शीघ्र भुगतान करने, कर्मचारियों को बिना शर्त पक्का करने, उन्हें बेसिक पे, डी ए , एच आर ए, सी सी ए, मेडीकल समानता के आधार पर लागू करने, आऊट सोर्स कर्मचारियों का शोषण रोकने, कर्मचारियों को पैन्शन , ग्रेच्युटी का शीघ्र भुगतान करने, तेल साबुन, वर्दियों का भुगतान करने, डेलीवेज व आऊटसोर्स कर्मचारियों को छुटिृयां देने, सभी आऊटसोर्स कर्मचारियों को आई कार्ड जारी करने आदि मांगों पर चर्चा के बाद सहमति होने के बाद युनियन की मीटिंग में मांगों को लागू कराने के विश्वास के बाद सर्व-सम्मति से 12 मई 2021 को दिये जा रहे धरने को फिलहल स्थगित करने का फैसला किया गया। यह जानकारी महासचिव प्रेमपाल ने जारी एक विज्ञप्ति में दी।