चंडीगढ़़, 10 मई। विद्या धाम यूएस द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह 2021 में चंडीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष साहू चौपाल समिति के प्रदेश संरक्षक व चंडीगढ़ स्वीट्स के मालिक सुनील कुमार गुप्ता को भारतीय संस्कृति के संवाहक सम्मान से सम्मानित किया गया। एक व्यवसाई होने के साथ-साथ सुनील गुप्ता पिछले कई सालों से समाजसेवा मैं भी आगे आकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं पिछले साल भी 2020 में जब करोना संक्रमण देश में बढ़ना शुरू हुआ था तब जब देश लॉकडाउन से गुजर रहा था उस वक्त घर से बाहर निकल कर मजदूर जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाना हो या खाना पहुंचाना हो लगातार उनकी ओर से लोगों की सेवा जारी थी जिस दौरान ट्रेनों से प्रवासी मजदूरों को अपने गांव जाने में मदद करना, सैनिटाइजर व मास्क वितरित करना वार्ड नंबर 9 में लोगों की स्क्रीनिंग करवाना शहर की सफाई कर्मचारी हो या पुलिसकर्मी हो जिन्होंने करोना काल में फ्रंटलाइन वरीयर बनके आगे आकर अपनी सेवाएं दी उन सफाई कर्मियों को राशन वह मिठाई वितरित करना साथ ही उनको व पुलिस कर्मियों को सम्मानित करना। सुनील गुप्ता को यह सम्मान आज वर्चुअल मीटिंग में भारत सरकार के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी प्रदीप पारीक विद्या धाम यूएसए की संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉक्टर सरिता मेहता मीटिंग का संचालन प्रेम बीज एवं डॉ विनोद कुमार ने किया। प्रधान वर्चुअल मीटिंग में सुनील कुमार गुप्ता को सर्टिफिकेट दिया गया। सुनील गुप्ता ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान उनके परिवार गुरुजन दोस्तों के लिए बहुत मायने रखता है और भविष्य में उन्हें अच्छा कार्य करने के लिए इससे आगे और प्रोत्साहन व प्रेरणा मिलती है।
विद्या धाम यूएस द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मान कार्यक्रम में सुनील गुप्ता हुए सम्मानित
