चंडीगढ़़, 10 मई। यूटी कैडर एजुकेशनल एप्लाइज यूनियन ने विडिओ कान्फ्रेंसिंग जरिए बैठक करके करोना काल मे हो रही टीचर्स की मृत्यु पर गहर चिन्त जाहिर की है और डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन को पत्र लिखकर इस बारे मे टीचर्स की खास सुरक्षा की मांग की है। जैसा कि हम जानते है कि 8 मई को सरकारी हाई स्कूल, सैक्टर-46 की टीचर अंजू, उम्र-47 साल की करोना के चलते मृत्यु हो गई और 9 मई को अमृत मित्तल, उम्र-32 साल टीचर,सरकारी माडल सीनियर सैकंडरी स्कूल, सैक्टर-44 की म्रत्यु हो गई। अमृत मित्तल तो सर्व शिक्ष अभियान के आधीन टीचर लगे हुए थे । जैसा कि पिछले साल डीईओ की भी करोना करके मृत्यु हो गई थी।
यूटी कैडर एजुकेशनल एप्लाइज यूनियन, चंडीगढ़़ यूटी के प्रधान स्वर्ण सिंह कम्बोज ने मांग कि है कि यूनियन का शिक्ष को निवेदन है कि सभी टीचर्स को करोना वैक्सीन लगवाई जाए। यूनियन सभी टीचर्स को भी निवेदन करती है कि वैक्सीन लगा कर अपना फर्ज पूरा करे।
शिक्ष विभाग के अधिकारियों से निवेदन है कि कन्टेन्मन्ट जोन से टीचर्स की ड्यूटी खत्म की जाए, नही तो 45 से ज्यादा उम्र वाले टीचर्स और जिन को बीपी या सूगर की।
बिमारी है उनको करोना ड्यूटी से छूट दी जाए। शिक्ष विभाग के आफिसर सहिबान से निवदेन है कि अगर टीचर्स की ड्यूटी कन्टेन्मन्ट जोन मे लगानी भी है तो ड्यूटी रोटेशन वाइज लगाई जाए।
यूनियन सभी टीचर्स से निवदेन करती है कि करोना काल मे सावधानी का जरूर ध्यान रखे, करोना का अगर कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत जांच करवाई जाए।