चंडीगढ़, 10 मई। विद्या धाम यूएसए द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह 2021 में जाने-माने समाजसेवी और भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत राकेश शर्मा को “भारतीय संस्कृति संवाहक सम्मान” से सम्मानित किया गया। राकेश शर्मा पिछले लंबे से समय पर्यावरण संरक्षण पर कार्य कर रहे हैं। वह लोगों को लगातार पेड़ लगाने के लिये प्रेरित कर रहे हैं और समय-समय पर लोगों को पौधे भी वितरित करते हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमण काल में राकेश शर्मा ने वर्ष 2020 में कोरोना लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के हितों के कार्य किये। इसी तरह राकेश शर्मा भारतीय सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में योगदान के लिए, पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कार्य जुटे हुये हैं। राकेश शर्मा को यह सम्मान आज वर्चुअल मीटिंग में भारत सरकार के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी प्रदीप परिक एवं विद्या धाम यूएसए की संस्थापक एवं अध्यक्षा डा. सरिता मेहता मीटिंग का संचालन प्रेम बीज एवं डा. विनोद कुमार ने किया। प्रदान वर्चुअल मीटिंग में राकेश शर्मा को सर्टिफिकेट दिया गया। राकेश शर्मा ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान उनके परिवार गुरु जन दोस्तों के लिए बहुत मायने रखता है और भविष्य में उन्हें अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलती रहेगी।