चंडीगढ़, 9 मई। वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी की जयंती के उपलक्ष्य में टीम यूथ क्लब बुडैल द्वारा रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के लोगों द्वारा बढ़चढ़ कर योगदान दिया गया। पी जी आई की टीम के सहयोग से आयोजित शिविर में 112 यूनिट रक्त इक्ट्ठा हुआ। महामारी के इस दौर में भी सभी सावधानियों का ध्यान रख कर इस शिविर को आयोजित करना टीम के लिए काफी मुश्किल था परन्तु टीम यूथ क्लब के सदस्य इस सफल आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं । टीम यूथ क्लब बुडैल पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी काफी सक्रिय रही थी और प्रशासन की मदद से जन जन तक खाना पहुंचाने का काम भी बखूबी निभाया था ।
टीम के सदस्यों ने बताया के वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप युवाओं के लिए एक आदर्श हैं और भारत माता के सच्चे सपूत हैं जिन्होंने देश सेवा में अपनी जान न्योछावर कर दी थी। इसी लिए हम भी देश सेवा का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते। टीम यूथ क्लब हमेशा से गांव की भलाई के लिए काम करती आई है और आगे भी करती रहेगी।