चंडीगढ़, 5 मई। कोविड 19 महामारी का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है कुछ शहरों में तो इस भयंकर महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. सेवा भारती जिला मोहाली के सेवा प्रमुख राजीव शर्मा ने कहा की ऐसे संकट के समय आम जनता में जागरूकता के अभाव के कारण लोगों में भय एवं घबराहट का माहौल पैदा हो गया है. आमजन इस बीमारी से लड़ने के लिये न केवल असहाय महसूस कर रहा है, बल्कि तनाव की जिंदगी भी गुजारने को मजबूर है. इसलिए कोविड महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए सेवा भारती ने एक हेल्पलाइन नंबर +919319746019 भी जारी किया है जहां पर कोई भी फोन करके जानकारी लें सकता है।
नर सेवा नारायण सेवा
ऐसे मौके पर नर सेवा को नारायण सेवा मानने वाली लम्बे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था सेवा भारती ने अपने स्वयंसेवकों को कोरोना पीड़ित परिवारों की देखभाल के लिये मैदान में उतार दिया है।