चंडीगढ़, 5 मई। आज सेक्टर 30 शिव मंदिर कमेटी द्वारा डारेक्टर हेल्थ सर्विस के सहयोग से 30 बी के शिवशक्ति मन्दिर में कोरोना टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। मन्दिर के प्रधान यादविंदर मेहता ने कहा कि कैम्प में एक सौ बीस लोगों ने वैक्सीन लगवाई। मौजूदा समय मे कोरोना को हराने की लिए आज सबसे बड़ी जरूरत वेक्सिनेशन ही है जो हर किसी को लगवानी चाहिए। कैम्प लगाने का मुख्य मकसद जो लोग दूर वैक्सीन के लिए नही जा सकते, मन मे वैक्सीन के प्रति भय व भ्रम व वैक्सीन के प्रति जागरूक नही थे उसको देखते हुए लगाया गया। आगे कहा कि लोगों को निडरता से वैक्सीन लगवानी चाहिए। अगर प्रशासन इजाजत देगा तो ऐसे केम्प का आयोजन आगे भी करते रहेंगे। कैम्प में कमेटी के सदस्य जगदीश कालिया, संजीव विज, संजीव शारदा, रमेश कुमार, पंडित कुलदीप शर्मा, पंडित जतिंदर आदि शामिल रहे।