सुभाष चावला ने बंगाल में बीजेपी की करारी हार पर जताई खुशी

सुभाष चावला ने बंगाल में बीजेपी की करारी हार पर जताई खुशी
Spread the love

चंडीगढ़, 2 मई। आज चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला ने जारी एक बयान में कहा की कोरोना के इस कठिन समय में अच्छी खबर बंगाल से मिल रही हे।आज के इलेक्शन के आए रिजल्ट में कौन जीता कौन हारा किसी को कुछ लेना देना नहीं।
किसको कितनी सीटें मिली कोई चिंता नहीं है।
चावला ने कहा की सारा देश ख़ुश हे की बंगाल में बीजेपी हार गई । अगर यह बंगाल में जीत जाते तो घमंडी तो थे ही निरकुंश  भी हो जाते और चावला ने कहा कि किस अन्य प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही हे और किस की नहीं कोई ध्यान ही नही दे रहा हे बस आज सब बंगाल को लेकर ही खुश हे ।
चावला ने कहा की अब तो सवाल यह भी उठने शुरू हो गए थे की इन के जीतते  ही क्या देश में लोकतंत्र बचेगा भी की नहीं ? देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जिस तरह इस चुनाव में हर सविधानक संस्था का दुरपयोग विपक्षी पार्टियों के लिए किया वे सब के सामने हे।
देश की जनता में इस बात को लेकर जबरदस्त रोष हे की प्रधानमंत्री ने बंगाल चुनाव जीतने के लिए कोरोना जैसी भयंकर महामारी रोकने के बजाये बंगाल में ही चुनाव जीतने के लिए ही अपनी सरकार को झोंके रखा और इस वजह से लाखों लोगों को अपनी कीमती जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया ।
आज अगर देश में कोरोना का परपोक न होता और लोग इस से त्रस्त न होते तो अब तक पूरे भारत मे मिठाईया बंट रही होती ।
चावला ने कहा की अब पूरे देश में बीजेपी के विरुद्ध और उससे भी ज्यादा मोदी जी और अमित शाह जी के विरोध चल रहा है और आने वाले दिनों में और तीव्र विरोध देश के नागरिकों द्वारा किया जाएगा । अब आने वाला हर चुनाव बीजेपी हारेगी यह निश्चत है।
सुभाष चावला ने कहा कि अब अगला मुकाबला चंडीगढ़ में होगा और आने वाले नगर निगम चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।जिस तरह चंडीगढ़ नगर निगम और ग्रह मंत्रालय के अधीन चंडीगढ़ प्रशासन लोगो का गला काटने के काम में लगा हुआ हे , यहाँ भी बीजेपी का हश्र बंगाल जैसा ही होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *