चंडीगढ़, 27 अप्रैल । चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला ने जारी एक बयान में भारतीय जनता पार्टी की आपसी फूट पर हमला वर होते हुए नगर निगम मेयर रविकांत शर्मा से इस्तीफे के मांग की है । सुभाष चावला ने कहा कि एक तरफ तो मेयर रविकांत शर्मा ने आज यूटी गेस्ट हाउस में प्रशासक द्वारा बुलाई गई आल पार्टी मीटिंग में लाकडाऊन लगाने की बात कही, वहीं दूसरी तरफ चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरूण सूद ने लाकडाऊन न लगाने की बात कही और लाकडाऊन को आखिरी विकल्प बताया। इन सब बातों से मालूम होता है कि चंडीगढ़ भाजपा के नेताओं में आपसी तकरार है और कोई भी समन्वय नही है। भाजपा की इसी आपसी फूट और मतभेदों के कारण चंडीगढ़ की जनता को एक त्रस्त जिंदगी जीनी पड़ रही है । जब भाजपा में ही मेयर की बात को नही माना जाता तो अफसर क्या मेयर के निर्देश मांनेगे । अगर भाजपा मेयर में जरा सी भी नैतिकता बची हो तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे कर अलंग हो जाना चाहिए़।