मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में लोगो को एडवोकेट अश्विनी बगानिया ने बताये मलेरिया से बचाव के उपाय

Spread the love

चंडीगढ़, 25 अप्रैल। मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंटरनेशनल (यू.के) और अखिल भारतीय मजदूर यूनियन के सदस्यों ने मलेरिया डिपार्टमेंट के साथ मिल कर लोगो को घर घर जा कर जागरूक किया। इस जागरूकता अभियान में लोगो को बताया गया की कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है इसलिए मलेरिया से बचाव तभी संभव है यदि आप मच्छरों को पैदा होने से रोकते है। इसके लिए आपको अपने घर के आस पास व छत्तो पर पानी जमा न होने दे। घरो में बर्तनो, होदियो व कूलरों को सप्ताह में एक बार सुखाकर ही दोबारा प्रयोग में लाये।
इस अभियान का नेतृत्व अखिल भारतीय मजदूर यूनियन के पंजाब प्रधान अश्वनी बगानिया ने किया। बगानिया ने सब लोगो को जागरूक करते हुए बताया की मलेरिया फैलाने वाले मच्छर रुके, ठहरे, व कम बहते साफ़ पानी पर ही पनपते है ,इसलिए अपने घर के आस पास गड्ढो को मिट्टी आदि से भर दे ताकि पानी जमा न हो सके। इस अभियान में मलेरिया डिपार्टमेंट के सुभाष चन्दर, महेन्दर प्रताप यादव, विश्व कुमार, वरेंदेरपाल सिंह, चन्द्रिका प्रसाद, जतिंदर और हेमंत ने और अखिल भारतीय मजदूर यूनियन के सदस्यों में अश्वनी बगानिया, रविंदर सूद, गीता देवी ,संजय कुमार ,लता देवी ने लोगो को मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *