चंडीगढ़, 25 अप्रैल। कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले कोरोना पॉजिटिव लोगों के घर चंडीगढ़ स्वीट्स की ओर से खाना पहुंचाया जाएगा। चंडीगढ़ स्वीट्स के मालिक व चंडीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने जारी एक बयान में बताया कि यह खाना उन कोरोना पॉजिटिव लोगों के घर पहुंचाया जाएगा जिनके घर पर ना तो कोई खाना बनाने वाला है ना ही उनको खाना देने वाला।
उनका कहना है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति चंडीगढ़ स्वीट्स के मोबाइल नंबर 70872 95710 पर व्हाट्सएप कर सकता है जिसमें पिड़ित को अपना नाम व डिटेल खाना मंगवाने वाले व्यक्ति को अपने मोबाइल नंबर के अलावा अपने घर का पूरा पता भी भेजना होगा। खना व्यक्ति की घर तक पहुंचा दिया जाएगा।