प्रधानमंत्री के लॉकडाउन को आखिरी विकल्प बताने का फैसला व्यवसायियों के लिए राहत: सुनील गुप्ता

Spread the love

चंडीगढ़, 23 अप्रैल। एक तरफ जहां देशभर के लोगों में दोबारा लोकडाउन सरकार द्वारा लगाए जाने का भय है तो इसी के बीच प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को करोना से लड़ने के लिए आखिरी विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। चंडीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष व साहू चौपाल के प्रदेश संरक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया इससे व्यापारी वर्ग मध्यमवर्ग लोग जो रोजाना काम करके अपना जिंदगी बसर करते हैं उनको एक बड़ी राहत मिलेगी। इसी तरह के फैसले लेकर सरकार को करोना से लड़ने के लिए लॉक डाउन की रणनीति में बदलाव कर कोई और उपाय कर इसके रोकथाम को सफल करना होगा। लॉकडाउन ना लगाए जाने को लेकर चंडीगढ़ विकास मंच ने पहले भी समाचार पत्रों के माध्यम से प्रशासन व सरकार से अपील की थी सुनील कुमार गुप्ता ने चंडीगढ़ प्रशासन व एडवाइजर का वीकेंड लक डाउन खत्म करने के फैसले का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *