चंडीगढ़, 23 अप्रैल। इनरव्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ हारमोनी के साथ डॉक्टर अवनीश गुप्ता संचालक निम्बस आई केयर सेंटर सेक्टर 44 चंडीगढ़ द्वारा मुफ्त आखों का चेकअप कर आँखों का ऑपरेशन किया गया। इनर क्लव चंडीगढ़ हारमोनी के द्वारा पांच जरूरतमंद लड़कियों का आंखों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन डॉक्टर अवनीश द्वारा किया गया।
क्लव प्रेसिडेंट अनिता मिडा बताया कि डॉ अवनीश ने सभी पांच मरीजों को अपने संस्थान की ओर से लेंस तथा मेडिसिन भी मुफ्त दी ओर डॉ अवनीश गुप्ता उत्तर भारत के एक प्रसिद्ध विटरोरेटिनल और मोतियाबिंद नेत्र सर्जन है, जो रेटिना और डायबीटिक रेटिनोपैथी के जटिल मामलों के इलाज के सेपेसलिस्ट है आँखों का ऑपरेशन ओर चेकअप का कार्य डॉ अवनीश गुप्ता ओर केअर सेंटर की समस्त मेडिकल टीम एवं इनर व्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ हार्मनी की प्रेसिडेंट अनीता मिड्डा एवं सेक्टरी इंदिरा घोष ओर उनकी समस्त कार्यकारणी की सदस्यओं के प्रयासों से यह सेवा के कार्यों को सम्पन्न कर हुआ।
इस समाज सेवा के लिए इनर व्हील क्लव चंडीगढ़ हारमोनी के प्रेसिडेंट अनिता मिडा ओर सेक्टरी इंदिरा घोष ने क्लव के सदस्यों के साथ डॉ अवनीश गुप्ता ओर उपस्थित सभी डॉक्टर को मोमेंटो दे कर समानित किया ओर समस्त हॉस्पिटल स्टाफ का भी धन्यवाद किया।