चंडीगढ़, 22 अप्रैल। पृथ्वी दिवस पर एनवायरमेंट सेविंग वेलफेयर सोसायटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं महासचिव मीरा शर्मा ने हर वर्ष की भांति पौधारोपण कर प्रकृति के प्रति आभार जताया एवं लोगों से पौधारोपण की अपील की। मीरा शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के समय जहां पूरी मानव जाति ऑक्सीजन की कमी के कारण परेशान है वहीं दूसरी तरफ पेड़ पौधे हमें मुफ्त में ऑक्सीजन देते हैं परंतु हम लोग उसकी कदर नहीं करते। लगातार पेड़ पौधे कटने से वातावरण में भी ऑक्सीजन की कमी हो रही है। अब हमें समझना चाहिए कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और वातावरण को शुद्ध बनाएं।