चण्डी भूमि के संपादक डॉ. विनोद शर्मा व उनकी धर्मपत्नी ने लगवाई वैक्सीन

Spread the love

चंडीगढ़, 21 अप्रैल। आए दिन कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन पूरे देश भर में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण आज लोगों में दोबारा लॉकडाउन लगने का भय उत्पन्न होने लगा है। पूरे देश भर में वैक्सीनेशन का कार्य भी सरकार की ओर से जोरों शोरों से चला हुआ है। चण्डी भूमि के संपादक और उनकी धर्मपत्नी अंजू मोदगिल ने हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर दरिया से वैक्सीन की पहली डोज ली। उन्होंने लोगों से भी अपील की जल्द से जल्द अपने नजदीकी डिस्पेंसरी या वैक्सीनेशन पॉइंट पर जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं। लोगों को भी मास्क लगाए रखना होगा। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। साथ ही साथ सैनिटाइजर का भी उपयोग करते रहें। चण्डी भूमि के संपादक डॉ. विनोद शर्मा ने देखा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर दरिया के मेडिकल ऑफिसर अमरोज सिंह, फार्मेसी ऑफिसर अमित कुमार, एएनएम में रिशु, निशा, निर्मल रिंशु और हेल्पर्स/असिस्टेंट में अश्विनी कुमार, जगतार सिंह लग्न एवं तन्मयता के साथ कार्य कर रहे हैं। ये सभी 11 अप्रैल से रविवार और अन्य गैजेटेड होलीडे की भी कोई ब्रेक लिए बिना समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। दरिया गांव वासियों में भी इस बात को लेकर खुशी की लहर है। उन्होंने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर दरिया की समस्त मेडिकल टीम का धन्यवाद किया है। यहां पर अब तक 330 वैक्सीनेशन की जा चुकी है और यह कार्य लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *