चंडीगढ़, 20 अप्रैल। आदि धर्म अनार्य समाज (आधास) भारत, के आदि धर्माचार्य/ संस्थापक एवं राष्ट्रीय मुख्य संचालक अनार्यश्रेष्ठ वीरेश डॉ. मुकेश अनार्यवंशी कि अध्यक्षता में एक बैठक शाखा जगत पूरा मोहली में हुई, बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को “वाल्मीकि / मज़बी सिख भलाई बोर्ड ” बनाने के लिए मांग पत्र लिखकर भेजा है कि “वाल्मीकि/ मजबी सिख भलाई बोर्ड” भी बनाया जाए। बैठक में रामबीर वाल्मीकि ने कहा जिस प्रकार पंजाब सरकार में ब्राह्मण भलाई बोर्ड बनाया गया उसी तर्ज पर वाल्मीकि / मज़बी सिख भलाई बोर्ड बनाया जाये। और उसी के साथ यू.के में भी आज सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंटरनेशनल (यू.के )की मीटिंग भगवान वाल्मिकी मंदिर बर्मिंघम में संपन्न हुई।
यह बैठक सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंटरनेशनल (यू.के) के प्रधान फकीर चंद सहोता के नेतृत्व में हुई। इसमें सुरेंदर कुमार ने कहा की वाल्मीकि/ मजबी सिख भलाई बोर्ड बनाया जाए ताकि वाल्मीकि मजहबी सिख लोगों के हितों की और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए भी बोर्ड हो जो इन सब बातों का ध्यान रख सके।
मीटिंग में ये मुद्दा गंभीरता से पारित किया गया। जगदीश राय जी ने बैठक में भगवान वाल्मीकि आश्रम तीर्थ स्थल ,अमृतसर के प्रबंधन के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गयी। दलीप चंद नाहर जी ने वाल्मीकि/ मजबी सिख समाज के बच्चों को एजुकेशन के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। फ़क़ीर चंद सहोता ने 2022 में आने वाले विधानसभा इलेक्शन में उनकी संस्था का क्या सहयोग रहेगा, इस पर भी अपने साथियो के साथ विस्तार में चर्चा की। इस मीटिंग में फकीरचंद सहोता, जगदीश राय, ज्ञानचंद, देवराज सहोता, खुशविंदर मट्टू, रशपाल मट्टू, दिलीप चंद नाहर, सुरेंद्र कुमार, इन सभी लोगों ने हिस्सा लिया। यही नहीं इसी विषय पर खरड़ में गीता के नेतृत्व में भलाई बोर्ड बनवाने के लिए बैठक हुई। जालंधर में सुरजीत सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई। कपूरथला में जागीर सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई।
तरनतारन में निर्मल सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई। अमृतसर में गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई। पटियाला में राजकुमार के नेतृत्व में बैठक हुई। नया गांव में मनोज कुमार के नेतृत्व में बैठक हुई। सभी ने सर्व सहमति से पंजाब सरकार से यही मांग की वाल्मीकि / मज़बी सिख भलाई बोर्ड बनाया जाये। आपको बता दे की इन सभी लोगो और संस्थाओं ने पंजाब में एडवोकेट अश्वनी बगानिया जो की अखिल भारतीय मज़दूर यूनियन के पंजाब प्रधान और सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंटरनेशनल (यू.के) के उप प्रधान है के नेतृत्व में विधानसभा इलेक्शन, लोकसभा इलेक्शन और हाल ही में हुए नगर निगम और नगर कौंसिल के इलेक्शन में अपने साथियो के साथ मिलकर बाद चढ़ कर कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार किया है। और ये सभी संस्थाए और उनके साथी सदस्य 2019 से लेकर अब तक अश्वनी बगानिया को पंजाब सरकार के किसी भी बोर्ड /कमीशन में चेयरमैन लगवाने के लिए निरंतर मांग कर रहे है।