आई.सी.सी.डब्लयु ने प्रशासन के नकारात्मक मुलाजम विरोधी रवैये के खिलाफ थालियां बजाकर रोष रैली व प्रर्दषन किया

Spread the love

चण्डीगढ़, 19 अप्रैल। इन्डियन काऊंसिल फॉर चाईल्ड वैल्फेयर कर्मचारी यूनियन द्वारा पिछले पांच सालों से लम्बित पड़ी मांगों -कर्मचारियों को दिनांक 01.04.2016 से महंगाई भत्ते में वृद्धि करना, दिनांक 01.04.2017 से डी.सी. रेट को बहाल करने, स्विचओवर स्टाफ को नियुक्तिपत्र देना, ग्रेच्युटी एक्ट 1972 को सब कर्मचारियों पर लागू करना आदि को लागू करवाने व आई.सी.सी.डब्लयु ने प्रशासन के नकारात्मक मुलाजम विरोधी रवैये के खिलाफ बाल भवन सैक्टर 23 में कोविड 19 की गाईडलाईन का पालन करते हुए सोमवार को थालियां बजाकर रोष रैली व प्रर्दषन किया।
कर्मचारियों को यूनियन की प्रधान रेखा शर्मा व उप प्रधान सुनीता शर्मा महासचिव बिहारी लाल फैड़रेशन ऑफ यू.टी. इम्पलाईज एण्ड वर्करज चण्डीगढ़ के प्रधान रघबीर चन्द उप प्रधान राजिन्द्र कटोच महासचिव गोपाल दत्त जोशी, एमसी हॉर्टीकल्चर के प्रधान हरकेश चन्द, यूटी रोड के प्रधान गुरमेल सिंह, पब्लिक हैल्थ के प्रधान हरपाल सिंह आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मांगों को लेकर आई.सी.सी. डब्लयु कम्रचारी यूनियन पिछले पांच वर्षो से प्रषासन से बातचीत करती आ रही है। कर्मचारी यूनियन को बार बार आष्वासन दिये जाते हैं कि कार्यकारिणी कमेटी की मीटिंग से मन्जूरी ले कर लागू कर देंगे। कर्मचारी यूनियन ने अच्छे माहौल में हुई बातचीत को सामने रख कर अपने सघर्ष को कई बार स्थगित किया। दिनांक 24.02.2020 को कर्मचारी यूनियन की मीटिंग निदेशक समाज कल्याण मैडम नवजोत कौर के साथ हुई मीटिंग में यूनियन को आष्वासन दिया कि आई.सी.सी.डब्लयू प्रशासन मार्च माह 2020 में कार्यकारिणी कमेटी से मन्जूरी लेकर कर्मियों की मांगों को लागू कर देंगे। परन्तु बड़ी हैरानी की बात है कि आज तक न कोई कार्यकारिणी कमेटी की मीटिंग की न ही किसी मांग को हल किया। कार्यकारिणी कमेटी का बहाना लगाकर कर्मचारियों का लगातार शोषण किया जा रहा है। आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षो से कर्मचारियों के वेतन में एक रूप्ये की भी वृद्धि नहीं की जबकि ठेकेदार द्वारा रखे 12 मुलाजमों को चण्डीगढ़ प्रषासन द्वारा समय समय पर निर्धारित डीसी रेट दिया जा रहा है। प्रषासन पर अपनी मनमानी करने का आरोप लगाया। आई.सी.सी.डब्लयु में ओर भी कई किस्म की धांधलियां की जा रही है। प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना, मुलाजम विरोधी नकारात्मक रवैये की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आई.सी.सी.डब्लयु प्रषासन को चेतावनी दी अगर प्रषासन ने कर्मचारियों की मांगों को हल नहीं किया तो संघर्ष को तेज करने के लिए दिनांक 05.05.2021 को विषाल रोष रैली करने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *