श्री चैतन्य गौड़ीय मठ का 51वां वार्षिक धर्म सम्मेलन इस बार वर्चुअली होगा

चण्डीगढ़, 19 अप्रैल। श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20, चण्डीगढ़ का 51वां वार्षिक धर्म सम्मेलन इस बार महामारी के चलते ऑनलाइन ही आयोजित किया जा रहा है। आज ये सम्मलेन मठ के प्रबंधक बामण महाराज एवं अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के महासचिव भक्ति विचार विष्णु महाराज के नेतृत्व में वर्चुअली प्रारंभ हो गया।
मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन वर्चुअल रखा गया है। आज चण्डीगढ़ मठ में विराजमान श्री चैतन्य महाप्रभु एवं श्री राधा माधव जी के प्रकट दिवस उपलक्ष्य पर महाभिषेक का आयोजन किया गया। उन्हें पंचामृत से स्नान करवाकर महा अभिषेक कराया गया। तत्पश्चात उन्हें छप्पन भोग एवं सुंदर वस्त्र आभूषण भेंट किये गए। अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के महासचिव भक्ति विचार विष्णु महाराज ने ऑनलाइन वर्चुअल भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 51वर्षों से श्री चैतन्य गोरिया मठ शुद्ध कृष्ण भक्ति का प्रचार प्रसार कर रहा है एवं समाजिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है।19 अप्रैल 2021 से लेकर 21 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन कथा कीर्तन का कार्यक्रम नित्य प्रति सांय काल 7.30 बजे के लिए 9.30 बजे तक वर्चुअल सभा का आयोजन किया जाएगा जिसको भक्त लोग अपने फेसबुक अकाउंट पर दर्शन कर आनंद प्राप्त कर सकते हैं। विष्णु महाराज ने कहा कि सरकार के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा एवं भक्तों को कोविड-19 के सतर्कता के बारे में जागरूक भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *