चंडीगढ़, 17 अप्रैल। चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला कुछ दिनों से बिमार चल रहे है और वह हस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती है। उन्होंने शहर में प्रशासन की तरफ से लगाए गए लॉकडाउन को लेकर चंडीगढ़ कांग्रेस के चारों प्रवक्ताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की ।
कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला ने वीकेंड कर्फ्यू के दौरान लोगों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को उनकी समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ऐसे समय के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और इस मुश्किल समय में अपने एरिया में रह रहे लोगों के लिए मददगार बनना चाहिए ।उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू बिना किसी रणनीति के लगाया गया है।