गायक कैलाश खेर ने महाकुंभ की महिमा में गीत किया प्रस्तुत

Spread the love

चंडीगढ़, 15 अप्रैल। पद्मश्री कैलाश खेर को उनकी आत्मीय आवाज़ के लिए जाना जाता है। खेर ने हाल ही में हरिद्वार में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2021 के लिए दो गीत प्रस्तुत किये हैं। इनमें से एक गीत कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल तथा इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक ने लिखा था, जिसका संगीत कैलाश खेर ने तैयार किया। कैलाश खेर ने दूसरा गीत प्रसिद्ध संगीतकार विशाल भारद्वाज के सहयोग से प्रस्तुत किया।
महाकुंभ वीडियो गीत के जरिए कैलाश खेर ने मेला पुलिस को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। गाने में बहुत ही दिव्य और सकारात्मक भाव मौजूद है। महाकुंभ गीत मूल रूप से दुनिया भर से कुंभ मेला पहुंचे लाखों भक्तों के स्वागत के बारे में है। ध्यान देने वाली बात यह है कि खेर और भारद्वाज दोनों ने फीस के रूप में मात्र एक-एक रुपया ही स्वीकार किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा उनके प्रतिनिधियों को एक समारोह में प्रतीकात्मक चैक प्रदान किये गये।
कैलाश खेर ने कहा, “मैं इस महान आध्यात्मिक आयोजन का हिस्सा बनकर खुश हूं। महाकुंभ गीत इस भव्य धार्मिक पर्व के प्रति मेरी श्रद्धांजलि है। मां गंगा और भगवान शिव से प्रार्थना है कि सभी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करें। ”
इस बीच, कैलाश खेर ने भगवान शिव को समर्पित एक अन्य गीत भी जारी किया है। इस गीत का शीर्षक है ‘शिव शिव जपा कर’। इसे उन्होंने खुद ही लिखा और गाया है। इन दिनों कैलाश खेर ज़ी टीवी पर दिखाये जा रहे शो – इंडियन प्रो म्यूजिक लीग ’(आईपीएमएल) में व्यस्त है। वह टीम ‘मुंबई वारियर्स’ के कप्तान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *