चंडीगढ़, 10 अप्रैल। बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती के दिशानिर्देश अनुसार आज संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहब डा भीम राव अमबेडकर जी का 130वां जन्मदिवस मालोया कालोनी में कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए बडी सादगी के साथ बाबा साहब की प्रतिमा को फूल माला अर्पित कर मनाया गया। इस मौके पर पूर्व चंडीगढ बसपा प्रदेश अध्यक्ष स वरियाम सिंह खिजरा, पार्टी महासचिव श्री मानोज कुमार, एड. एस के बासीया, द्बारा बाबा साहब डा भीम राव अमबेडकर जी के जीवन संघर्ष बारे जानकारी दी गई। इसे दौरान गांव मालोया के निवासी देसराज राणा ने बसपा की नीतियों के साथ सहमति होते हुए और बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व को मानते हुए अपने समर्थको के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने की घोषणा की गई। समारोह में पूर्व पार्टी कोआर्डिनेटर एडवोकेट संदेश कुमार खुरचा, सचिव हरिकिशन,ञिलोक चंद, राज कुमार, रमेश नारवाल, राम कुमार, हरनेक सिह, बलबिंदर सिंह, आदि भी शामिल थे। इस मौके खुशी जाहिर करते हुए लोगों में लड्डू भी बांटा गया।