चंडीगढ़, 14 अप्रैल। बामसेफ, चंडीगढ़ यूनिट ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी का जन्म दिवस समारोह अपने अपने घरों में मोमबत्ती और दीप प्रज्जवलित कर मनाया गया । बामसेफ चंडीगढ़ यूनिट के अध्यक्ष सुरिंदर सिंह, कोऑर्डिनेटर रामेश्वर दास और बलविंदर सिपरे, महासचिव पवन कुमार चौहान द्वारा सभी भारत और विदेश वासियों को बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी के 130 वें जन्म दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी गई ।
बामसेफ चंडीगढ़ यूनिट के कोऑर्डिनेटर रामेश्वर दास ने जानकारी दी कि भीम राव राम जी आम्बेडकर, डॉ॰ बाबा साहेब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आन्दोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था । श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। डॉ. आंबेडकर ने अमेरिका में एक सेमिनार में ‘भारतीय जाति विभाजन’ पर अपना मशहूर शोध-पत्र पढ़ा, जिसमें उनके व्यक्तित्व की सर्वत्र प्रशंसा हुई। डॉ. आंबेडकर के अलावा भारतीय संविधान की रचना हेतु कोई अन्य विशेषज्ञ भारत में नहीं था। अतः सर्वसम्मति से डॉ. आंबेडकर को संविधान सभा की प्रारूपण समिति का अध्यक्ष चुना गया। 26 नवंबर 1949 को डॉ. आंबेडकर द्वारा रचित (315 अनुच्छेद का) संविधान पारित किया गया। बामसेफ चंडीगढ़ यूनिट के महासचिव पवन कुमार चौहान ने बताया कि लोगों को अपने अपने घरों में मोमबत्ती और दीप प्रज्जवलित करके बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी के जन्म दिवस समारोह आयोजित करने की सलाह कोविड के बढ़ते हुए परकोप को देखते हुए दी गई ।