चंडीगढ़, 14 अप्रैल। बिरसा फूले अम्बेडकर कर्मचारी एसोसिएशन चंडीगढ़ की पूरी टीम ने लोगों को बुधवार 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के जन्म दिवस की हार्दिक बधाई दी है। आज के दिन एसोसिएशन के चेयरमैन जसबीर सिंह, वाइस चेयरमैन शमशेर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि भूषण, उपाध्यक्ष नरिंदर सिंह ने अपने अपने घरों में दीया, मोमबत्ती और पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी के द्वारा किए गए कार्य को याद किया । बाबा साहेब ने यह कहा कि जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हासिल कर सकते कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके लिए बेगानी है । एसोसिएशन द्वारा यह संकल्प भी लिया कि बाबा साहेब के बताए हुए मार्ग पर चलकर के उनका अधूरा मिशन पूरा करना है ।