चंडीगढ़, 14 अप्रैल। कालीबाड़ी सेक्टर 47 चंडीगढ़, ट्राइसिटी की एक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं चैरिटेबल संगठन अपना 52 वां स्थापना दिवस कोविड 19 की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए मनाने जा रही है। इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 15 अप्रैल को सुबह 9 बजे से जीएमसीएच सेक्टर 32 चंडीगढ़ द्वारा मंदिर के प्रार्थना हॉल में इनरव्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ हार्मनी संस्था के सहयोग से किया जा रहा है। इस रक्तदान शिविर में लगभग 50 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करना अनुमानित किया जा रहा है। इस अवसर पर विशेष पूजा पुजारियों द्वारा की जाएगी। उसके पश्चात पुष्पांजलि, चंडीपाठ, यज्ञ एवं प्रसाद का वितरण होगा।
शनिवार 17 अप्रैल को शाम 6.30 बजे से रबींद्रनाथ टैगोर के नाटक विसर्जन का मंचन किया जाएगा। विसर्जन कहानी है रविंद्र नाथ टैगोर की उल्लेखनीय यात्रा, उनकी अनुभव जन्य चेतना, धर्म निष्पक्षता पर और धार्मिक रूढ़िवादिता पर । यह मेगा शो सच्चे धर्म निर्माण पर प्रकाश डालने वाला है।
इस नाटक के निर्माता कालीबाड़ी की सांस्कृतिक टीम तथा कोलकाता के सपोर्ट स्टाफ एवं निर्देशन कालीबाड़ी चंडीगढ़ की कल्चरल इंचार्ज श्रीमती अमृता गांगुली द्वारा किया गया है।