चंडीगढ़, 14 अप्रैल। शहर के व्यापारी नेता व चंडीगढ़ उद्योग व्यापार मंडल के संयोजक कैलाश चंद जैन ने नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा चालान करने के बाद दुकानदारों का सामान मौके पर ही छोड़ देने व जुर्माना की राशि के ऑनलाइन भुगतान किये जाने की सुविधा के फैसले को वापस लिए जाने के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है तथा इसे दुकानदारों के लिए अतिरिक्त परेशानी का सबब बताया है।
आज यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कैलाश चंद जैन का कहना है कि कुछ महीने पहले ही नगर निगम ने दुकानदारो के अतिक्रमण के चालान किये जाने की सूरत में मौके पर ही ऑनलाइन जुर्माना भरने व सामान छोड़ने का ऑप्शन दिया था जिससे व्यापारियों को राहत मिली थी लेकिन अब इसे वापस किए जाने के फैसले से व्यापारियों की परेशानी बढ़ेगी । व्यापारियों को अपना सामान छुड़ाने के लिए निगम दफ्तर और स्टोर के धक्के खाने पड़ेंगे। इससे दुकानदारों का समय भी खराब होगा तथा पैसे भी अधिक खर्च करने पड़ेंगे।
कैलाश जैन का कहना है कि व्यक्तिगत तौर पर वे किसी भी प्रकार के अतिक्रमण के हिमायती नहीं है लेकिन दुकानदारों की परेशानी को देखते हुए व्यपारियो के हित मे इस फैसले को वापस करने की मांग करते हैं ।
अतिक्रमण दस्ते द्वारा चालान कर मौके पर समान छोड़ देने के फैसले को वापस लेने के निर्णय से दुकानदारों की बढेंगी परेशानी: कैलाश चन्द जैन
