चंडीगढ़, 11 अप्रैल। सुखना लेक पर रविवार को सुबह बुद्धा पार्क के समीप बने शौचालय का एडवाइजर मनोज परीदा ने उद्घाटन। इस दौरान चीफ इंजिनियर सीबी ओझा व अन्य आलाअधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर चंडीगढ़ विकास महामंच अध्यक्ष व साहू चौपाल चंडीगढ़ के प्रदेश संरक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने मनोज परीदा का गुलदस्ता देकर स्वागत किया । साथ ही सुखना लेक योगा टीम की ओर से चंडीगढ़ एडवाइजर का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोगों की लंबे समय से मांग थी कि यहा पर जल्द से जल्द शुलभसौचालय खुलवाया जाएं इसको आज एडवाइजर मनोज परीदा ने पूरा कर दिया।