चंडीगढ़, 10 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के मेयर ने तीन महीनों के बाद नगर निगम की कमेटियों का गठन करके माननीय गवर्नर साहिब के पास मंजूरी के लिए भेजी है, उन कमेटियों में एक बार फिर सेनिटेशन कमेटी का मेंबर भाजपा के पार्षद भरत कुमार को बनाने के लिए कहा गया है । चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता हरमेल केसरी ने आज माननीय गवर्नर साहिब से मेल के जरिए भरत कुमार को सेनिटेशन कमेटी का मेंबर न बनाने के लिए लिखा है।
कांग्रेस प्रवक्ता हरमेल केसरी ने कहा कि भाजपा पार्षद भरत कुमार जब 2017 में सेनिटेशन कमेटी के चेयरमैन थे तब एक आडियो सामने आयी थी, जिसमें लांयस कम्पनी के एक अधिकारी से दिवाली के उपहार और पैसे मांगने की बात सामने आयी थी । आज चंडीगढ़ भाजपा एक बार फिर ऐसे पार्षद को फिर से उसी कमेटी का मेंबर और हो सकता है कि चेयरमैन भी बनाना चाहती है । यह सीधे सीधे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम है । उस समय इसमें फंसे पार्षद ने इसे अपनी आवाज न मानते हुए इसकी जांच के लिए कहा था और भाजपा नेताओं ने भी कहा कि अगर आवाज इसी पार्षद की पाई जाती है तो हम जरूर कारवाई करेंगे । जब 2019 में फारेसिंक लैब से जांच में सामने आया कि यह आवाज भाजपा के पार्षद भरत कुमार की है , लेकिन उसके बाद न तो पुलिस ने और न ही भाजपा ने इस पार्षद पर कोई कार्रवाई की । कांग्रेस प्रवक्ता हरमेल केसरी ने माननीय गवर्नर साहिब से निवेदन करते हुए कहा कि एक तो पहले ही नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है , दूसरी तरफ पहले से ही जिन पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके है उन्हें फिर से सेनिटेशन जैसी कमेटी का मेंबर/चेयरमैन बना कर भ्रष्टाचार को बढ़ाने का काम भाजपा कर रही है ।
भरत कुमार को सेनिटेशन कमेटी का मेंबर न बनाया जाए: हरमेल केसरी
