चंडीगढ़, 25 अगस्त। पंजाब इंजनीरिंग कॉलेज एम्प्लॉईज़ यूनियन की मीटिंग वीरवार को यूनियन के अध्यक्ष तेजिंदर पाल सिंह की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में सर्वसमती से फ़ैसला किया गया की 26 अगस्त को यूटी के एम्प्लॉईज़ के होने जा रहे रोष-मार्च में पेक के एम्प्लॉईज़ भी शामिल होंगे। मीटिंग में पेक सिक्यरिटी के कॉंट्रैक्टर द्वारा आउट्सॉर्स्ट सिक्यरिटी गार्ड्ज़ के शोषण की छपी ख़बर पर भी चर्चा हुई। जिस पर ये फ़ैसला लिया गया की जल्द ही यूनियन पैक के अधिकारियों को सिक्यरिटी कॉंट्रैक्टर के ख़िलाफ़ एक ज्ञापन सौंपोगे। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी ओफ़ गवर्न्मेंट एंड ऐमसी एम्प्लॉईज़ एंड वर्करस के महासचिव राकेश कुमार ने भी आउटसोर्सड वर्करस के शोषण पर चिंता जाहिर की और इसे रोकने के लिए कमेटी की और से पूरे समर्थन का आश्वासन दिया। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में प्रधान तेजिंदर सिंह ने दी।
26 अगस्त को यूटी एम्प्लॉईज़ की रोष-मार्च में पेक के एम्प्लॉईज़ भी होंगे शामिल
