चंडीगढ़, 25 अगस्त। चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन, सेक्टर 17 के अध्यक्ष कमलजीत सिंह पंछी, जनरल सेक्रेटरी एलसी अरोड़ा और सदस्यों ने वीरवार को आनंद कॉम्प्लेक्स सेक्टर-17 चंडीगढ़ में पीर बाबा सैय्यद शाहबुद्दीन साहिब की मजार में लंगर / भंडारा का आयोजन किया। भंडारा दोपहर 12.O0 से शाम 4 बजे तक आम जनता को परोसा गया।
इस अवसर पर पंछी, एलसी अरोड़ा ने सदस्यों को उनके समर्थन और योगदान के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर गुरमीत सिंह, रमेश गुर्जर, रवि कुमार, प्रेम कुमार, जोध सिंह, नरिंदर जैन, दीपक कुमार, राकेश जैन और अन्य शामिल रहें।
ट्रेडर्स एसोसिएशन ने लगाया लंगर
